पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को गांधीनगर (Gandhinagar) सीट के लिए नामांकन भरेंगे. शाह के नामांकन के लिए बीजेपी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसके लिए शाह शुक्रवार को देर शाम अहमदाबाद पहुंच गए थे. नामांकन से पहले अहमदाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. इसके बाद अमित शाह का भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा. अमित शाह का चार किमी लंबा रोड शो अहमदाबाद के सरदार पटेल प्रतिमा से शुरू होगा और यह घाटलोडिया इलाके में पाटीदार चौक पर संपन्न होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एलजीपी नेता रामविलास पासवान सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
अमित शाह के नामांकन भरने के साथ एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. एनडीए के शीर्ष नेताओं की इस मौजूदगी को अमित शाह के लिए समर्थन और गठबंधन में पीएम नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता के रूप में देखा जा रहा है. गांधीनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बदलने के बाद कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को दी क्लीन चिट, कहा- 'मिशन शक्ति' पर संबोधन आचार संहिता का उल्लंघन नहीं
बता दें कि गांधीनगर सीट से इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की जगह पार्टी से अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे थे. अमित शाह अभी गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं. गुजरात में सभी 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीती थीं.
विजय मुहूर्त में नामंकन भरेंगे शाह
अमित शाह आज गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय पर विजय मुहूर्त में 12 बजकर 39 मिनट पर नामांकन भरेंगे. गांधीनगर सीट से शाह का नामांकन भरना बीजेपी और यहां के लोगों दोनों के लिए एक नई शुरुआत होगी. साल 1998 से गांधीनगर सीट लालकृष्ण आडवाणी की रही है. गौर करने वाली बात यह है कि अमित शाह खुद यहां से लालकृष्ण आडवाणी के लिए चुनाव प्रचार कर चुके हैं. अमित शाह ही उनके चुनाव प्रचार के प्रभारी थे.
VVIP सीट है गांधीनगर
गांधीनगर लोकसभा सीट देश की वीवीआईपी सीटों में से एक है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद खास है. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी छह बार सांसद रहे हैं. गांधीनगर सीट को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. साल 1991 से लालकृष्ण आडवाणी यहां पहली बार चुनाव जीत थे, इसके बाद 1998 से वह लगातार 5 बार चुनाव जीते.
साल 2014 में भी बीजेपी को यहां प्रचंड बहुमत हासिल हुआ. वरिष्ठ नेता आडवाणी की यह सीट इस बार अमित शाह को सौंपी गई है. देखना यह होगा कि अमित शाह भी यहां बीजेपी का जादू कायम रखने में कामयाब होते हैं या जनता की पसंद आडवाणी तक ही सिमित थी.