लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: कांग्रेस की हार पर बोले राहुल गांधी- 'जनता मालिक है', पीएम मोदी को दी बधाई
राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम लड़ेंगे और अपनी विचारधारा को जिताएंगे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार शाम को सामने आए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जनता मालिक है, जनता ने ऑर्डर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई. राहुल गांधी ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैंने चुनाव अभियान के दौरान ही कहा था कि जनता का जो फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा. चूंकि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की जीत हुई है, जिसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं. राहुल ने इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घबराएं नहीं, हमारी लड़ाई विचारधारा की है, और लड़ते रहेंगे. हम मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश में बहुत सारे लोग कांग्रेस को चाहने वाले हैं, हम उनके लिए उनके साथ मिलकर लड़ते रहेंगे.
अमेठी (Amethi) में चुनाव हारने पर राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी की जनता ने फैसला लिया है. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) चुनाव जीती हैं. उन्हें बधाई देता हूं. अमेठी की जनता ने उन्हें जिताया है. मैं चाहूंगा कि स्मृति ईरानी जी बहुत प्यार से अमेठी की देखभाल करें. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की हार की शत प्रतिशत जिम्मेदारी मेरी है. वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और पीएम मोदी व बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: इन 3 वजहों से जनता ने पीएम मोदी के सिर सजाया देश की सत्ता का ताज
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार प्रचंड जीत का विश्वास प्रबल होने के बाद देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. मालूम हो कि देश में हुए लोकसभा चुनावों में सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.