लोकसभा चुनाव 2019 के LIVE नतीजे कंप्यूटर और मोबाइल पर ऐसे देखें
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आप लेटेस्टली हिंदी hindi.latestly.com पर लाइव देख सकते हैं. लेटेस्टली आपको चुनाव नतीजो की हर ताजा अपडेट देगा. लोकसभा चुनाव की हर सीट, हर उम्मीदवार की जीत-हार की ताजा जानकारी के लिए लेटेस्टली हिंदी से जुड़े रहें.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजों का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आने वाले 5 साल देश की बागडोर किस पार्टी के हाथ में होगी. जनता के सवालों का जवाब आज शाम तक मिल जाएगा. आज गुरुवार सुबह 8 बजे वोटो की गिनती शुरू हो जाएगी. एग्जिट पोल की माने तो देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. सभी एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. वहीं कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बहुमत से कई दूर है. हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल है. सत्ता की चाभी किसे मिलेगी यह नतीजो के बाद ही स्पष्ट होगा.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आप लेटेस्टली हिंदी hindi.latestly.com पर लाइव देख सकते हैं. लेटेस्टली आपको चुनाव नतीजो की हर ताजा अपडेट देगा. लोकसभा चुनाव की हर सीट, हर उम्मीदवार की जीत-हार की ताजा जानकारी के लिए लेटेस्टली हिंदी से जुड़े रहें.
लेटेस्टली हिंदी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप हमारे ट्विटर अकाउंट @LatestlyHindi, फेसबुक पेज www.facebook.com/LatestLYHindi/ पर भी चुनाव नतीजों से जुड़ी हर ताजा जानकारी पा सकते हैं. लेटेस्टली हिंदी Helo एप पर भी उपलब्ध है. आप चुनाव आयोग की ऑफिशल साइट www.eci.gov.in पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि इस चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से 542 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. 2019 के चुनाव में कुल 67.11 फीसदी मतदान हुआ. गुरुवार को सभी सीटों पर मतगणना होगी. 2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में लड़ा गया. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो 19 मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ. पहले चरण में 91, दूसरे में 97, तीसरे में 117, चौथे में 71, पांचवें में 51 और छठे-सातवें में 59-59 सीटों पर वोट डाले गए. 543 सीटों में से कुल 542 सीटों पर ही मतदान हो पाया था. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर सुरक्षा कारणों की वजह से मतदान टाला गया था.