Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार, इन कामों पर होगा फोकस
(File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के नतीजे आज आएंगे. नतीजों से पहले ही वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा (100-Day Agenda) तैयार किया है. इसके पीछे मकसद अर्थव्यवस्था (Economy) को रफ्तार देना है. 2018-19 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर 6.6 प्रतिशत पर आ गई है. सूत्रों ने बताया कि 100 दिन का एजेंडा निजी निवेश (Private Investment) बढ़ाने, रोजगार सृजन (Employment Generation ) और कृषि क्षेत्र (Farm Sector) को राहत प्रदान करने पर केंद्रित है. इसके अलावा एजेंडा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct and Indirect Tax Collection) में सुधार, कर प्रक्रियाओं विशेष रूप से माल एवं सेवा कर (GST) का सरलीकरण शामिल है.

अंतरिम बजट (Interim Budget) में की गई घोषणा के अनुसार, आयकर के संदर्भ कर स्लैब या कर दर में बदलाव पर फैसला संभवत: जुलाई में 2019-20 के अंतिम बजट में किया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को कुछ प्रमुख मंत्रालयों के खास अधिकारियों के साथ बैठक की थी. हालांकि बैठक के एजेंडा पर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई. यह बैठक लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजों से पहले हुई.

सूत्रों के अनुसार, समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से अर्थव्यवस्था की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी ली. मार्च में आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद संभवत: मोदी की यह शीर्ष अधिकारियों के साथ पहली बैठक थी. सूत्रों ने बताया कि सरकार ने पहले ही सभी मंत्रालयों और विभागों से 100 दिन का एजेंडा तैयार करने को कहा है. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Results 2019: बिहार की 5 बड़ी सीटें जहां के सांसदों का दिल्ली में होगा दबदबा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव नतीजों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ ही देर बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

भाषा इनपुट