Lok Sabha Election Results 2019 Constituency-Wise Winners List: यहां देखें कांग्रेस, बीजेपी और सभी विजयी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंच पर कार्यकर्ताओं को विजय भाषण दे रहे हैं. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम (PM Modi) ने कहा, मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुकाकर स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि आज मेघराजा भी हमारे साथ विजय उत्सव में शरीक हैं. इससे पहले अपने भाषण के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने बंगाल (West Bengal) में मारे गए बीजेपी (BJP) के 80 कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी.

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी (Bhartiya Janta Party) का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. जबकि एनडीए (NDA) की बढ़त 346 सीटों तक पहुंच गई है.

नीचे देखें कांग्रेस, बीजेपी और सभी विजयी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी (BJP) ने जड़ से उखाड़ दिया है. यूपी में सपा-बसपा (SP-BSP) और बिहार में आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) का गठबंधन पूरी तरफ फेल हो गया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: पीएम मोदी बोले, जनता ने फकीर की झोली भर दी, लगे मोदी-मोदी के नारे

बीजेपी (BJP) की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए सेक्युलरिज्म की राजनीतिक करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया

Share Now

\