लोकसभा चुनाव 2019: नतीजों से पहले बीजेपी ने की जीत के जश्न की तैयारी, कहीं बग्घी पर निकलेगा विजय जुलूस तो कहीं बांटी जाएगी सैकड़ों क्विंटल मिठाई

सत्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न होने के बाद अब जनता के फैसले यानि नतीजों की बारी है. 542 संसदीय सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लेकिन नातीजों से पहले ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश सातवें असमान पर है.

पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter@BJP4India)

नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न होने के बाद अब जनता के फैसले यानि नतीजों की बारी है. 542 संसदीय सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. लेकिन नातीजों से पहले ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश सातवें असमान पर है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से बीजेपी और मोदी समर्थकों में उत्साह की ज़बरदस्त लहर देखी जा रही है. नतीजों के बाद जीत का जश्न की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. कहीं स्पेशल मिठाई, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी बांटी जाएगी तो कहीं बग्घी पर ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस का खास इंतजाम किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के नतीजे से पहले बीजेपी नेता और कार्यकर्ता 1001 किलो लड्डू बनवाने का आर्डर दिया है. इसके लिए खासकर बिहार से कारीगरों को बुलाया गया है. वहीं बिहार में भी बीजेपी जश्न की तैयारी कर रही है. सीतामढ़ी से जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू ने 18 क्विंटल लड्डू से ज्यादा लड्डू बनवाये है.

उधर, मुंबई बीजेपी ने जश्न की तैयारी करते हुए काफी पहले ही 4 हजार किलो मिठाई का ऑर्डर दे दिया था. वहीं इन मिठाईयों को बनाने वाले कारीगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर मिठाईयां बना रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी एग्जिट पोल से खुश बीजेपी और मोदी समर्थकों ने जीत का जश्न मनाने की के लिए खास तैयारियां शुरू की है.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के रुझानों में मोदी सरकार की जीत से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने मारी 600 अंकों की उछाल

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भी बीजेपी का उत्साह उफान पर है. मतगणना के बाद जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली बीजेपी ने खासतरह के केक का ऑर्डर दिया है. साथ ही करीब 50 किलोग्राम पिस्ता बादाम बर्फी भी बनवाई गई है. हर बर्फी में बादाम और पिस्ता से बना कमल का फूल बना हुआ है. वहीं पीएम मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दोबारा देखने को पक्की बीजेपी आज शाम चुनाव परिणाम के बाद बग्घी पर विजय जुलूस निकालेगी.

11 अप्रैल से 19 मई के बीच कुल सात चरणों में हुए मतदान में अलग-अलग पार्टियों के 8 हजार 49 उम्‍मीदवारों की तकदीर ईवीएम मशीन में कैद हुई. पूरा देश चुनाव के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं. इस बीच कई मीडिया संस्थानों ने वोटरों का मूड बताने के लिए चुनाव बाद एक्जिट पोल जारी किए. लोकसभा चुनाव के लिए आए अधिकतर एक्जिट पोल में बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी जीत मिलने का अनुमान जताया है. जबकि कांग्रेस का फिर से साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव जैसा बुरा हाल होने का दावा किया गया है.

Share Now

\