Lok Sabha Election Result 2019: बीजेपी के पक्ष में मतगणना के रुझान, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सीएम कमलनाथ से मांगा इस्तीफा
भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Photo Credit-Facebook)

Lok Sabha Election Result 2019:  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में आ रहे लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के बीच पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने राज्य की कमलनाथ सरकार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा है कि कमनाथ (Kamal Nath) सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

पार्टी कार्यालय में यहां संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा, "राज्य की 29 में से 28 सीटों पर भाजपा की बढ़त है और विजय की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस के दिग्गज चुनाव हार रहे हैं. इस स्थिति में राज्य की कमलनाथ सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए."

यह भी पढ़ें: जबलपुर लोकसभा सीट: फिर खिलने वाला है कमल, बीजेपी के राकेश सिंह आगे

ज्ञात हो कि राज्य में पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को डेढ़ दशक बाद सत्ता हासिल हुई थी. कांग्रेस की सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से चल रही है.