हाई प्रोफाइल सीट पर BJP ने बृजभूषण के बेटे पर लगाया दांव, जानें कौन हैं करण भूषण सिंह? जो कैसरगंज से लड़ेंगे चुनाव

कैसरगंज सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं कौन हैं करण भूषण सिंह और क्या है उनकी पृष्ठभूमि.

(Photo : X)

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में है. यहां से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं कौन हैं करण भूषण सिंह और क्या है उनकी पृष्ठभूमि.

कौन हैं करण भूषण सिंह?

परिवार का राजनीतिक इतिहास

करण भूषण सिंह का राजनीतिक भविष्य

यह देखना दिलचस्प होगा कि करण भूषण सिंह अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा पाते हैं या नहीं. कैसरगंज सीट पर उनका मुकाबला सपा और बसपा जैसे दलों के उम्मीदवारों से होगा.

कैसरगंज से बसपा ने किसको दिया टिकट

मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने कैसरगंज में पुरानी सोशल इंजीनियरिंग पर आगे बढ़ते हुए ब्राह्मण उम्मीदवार दिया है. बसपा ने कैसरगंज सीट से नरेंद्र पाण्डेय को टिकट दिया है. ट्रांसपोर्ट व्यावसायी नरेंद्र पाण्डेय के मुताबिक वह 2004 से ही बसपा से जुड़े हुए हैं और उन्होंने एक दिन पहले ही एक सेट में नॉमिनेशन दाखिल भी कर दिया था. अब वह बतौर बसपा उम्मीदवार नॉमिनेशन करेंगे.

कैसरगंज लोकसभा सीट का जातीय समीकरण 

कैसरगंज लोकसभा सीट के जातीय समीकरणों की बात करें तो यह सीट ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में अनुमानों के मुताबिक करीब 20 फीसदी ब्राह्मण और 18 फीसदी दलित आबादी है. राजपूत मतदाताओं की तादाद करीब 10 फीसदी है तो वहीं 12 फीसदी यादव, नौ फीसदी निषाद और करीब सात फीसदी कुर्मी मतदाता हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की तादाद भी करीब 18 फीसदी है. बसपा ने जातीय समीकरणों को देखते हुए ही इस बार भी ब्राह्मण उम्मीदवार उतारा है.

Share Now

\