Lok Sabha Election 2024: चुनाव मैदान में उतरेंगी लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य, बिहार के इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोहतास जिले की काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. रोहिणी आचार्य पिछले साल तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने अपनी एक किडनी लालू प्रसाद यादव को दान की थी और उनकी जान बचाई थी.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोहतास जिले की काराकाट लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. इस संबंध में सवाल किए जाने पर रोहिणी ने पहले तो कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. लेकिन जब लोगों ने कहा कि अगर वह काराकाट सीट से चुनी जाएंगी तो क्षेत्र का और अधिक विकास होगा, तो रोहिणी ने कहा कि वह अपने पिता और मां के निर्देशों का पालन करती हैं लेकिन अगर काराकाट के लोग उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वह इससे इनकार नहीं करेंगी. बता दें कि रोहिणी आचार्य पिछले साल तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने अपनी एक किडनी लालू प्रसाद यादव को दान की थी और उनकी जान बचाई थी.

देखें ट्वीट-

Share Now

\