लोकसभा चुनाव 2019: बस्तर में जनता ने नक्सलियों को दिखाया ठेंगा, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन, 11 बजे तक पड़े 21.1 फीसदी वोट
माओवादी हमले के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मतदान जारी है. नक्सली धमकियों को चुनौती देते हुए लोग जमकर वोट डाल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए.
रायपुर: माओवादी हमले के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मतदान जारी है. नक्सली धमकियों को चुनौती देते हुए लोग जमकर वोट डाल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए. अभी भी लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. ऐसा ही नजारा नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से भी देखने को मिला है. चुनाव आयोग ने लोगों से बिना डरे मतदान केंद्रों पर आकर बढ़चढ़कर वोट करने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. चुनाव शुरू होने के बाद बस्तर के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसके बावजूद लोग बेखौफ होकर सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं. नक्सलियों ने क्षेत्र में दो दिन पहले पांच लोगों की हत्या कर दी थी.
चुनाव आयोग ने क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं. साथ ही मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी जोन भी बनाया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया था. इस घटना में विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी.
छत्तीसगढ़ में जनजातिय संसदीय क्षेत्र बस्तर में एक हजार आठ सौ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से पांच सौ बारह मतदान केंद्र संवेदनशील और दो सौ चौबीस अति संवेदनशील हैं. बस्तर सीट के माओवाद प्रभावित चार विधानसभा क्षेत्रों - दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में कल सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.