लोकसभा चुनाव 2019: बस्तर में जनता ने नक्सलियों को दिखाया ठेंगा, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन, 11 बजे तक पड़े 21.1 फीसदी वोट

माओवादी हमले के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मतदान जारी है. नक्सली धमकियों को चुनौती देते हुए लोग जमकर वोट डाल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए.

लोकसभा चुनाव 2019: बस्तर में जनता ने नक्सलियों को दिखाया ठेंगा, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन, 11 बजे तक पड़े 21.1 फीसदी वोट
मतदान करने के लिए लगी लंबी कतार (Photo Credits: ANI)

रायपुर: माओवादी हमले के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मतदान जारी है. नक्सली धमकियों को चुनौती देते हुए लोग जमकर वोट डाल रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी से ज्यादा मतदान हुए. अभी भी लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं. ऐसा ही नजारा नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से भी देखने को मिला है. चुनाव आयोग ने लोगों से बिना डरे मतदान केंद्रों पर आकर बढ़चढ़कर वोट करने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. चुनाव शुरू होने के बाद बस्तर के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसके बावजूद लोग बेखौफ होकर सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं. नक्सलियों ने क्षेत्र में दो दिन पहले पांच लोगों की हत्या कर दी थी.

चुनाव आयोग ने क्षेत्र में मतदाताओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए तिलक लगाकर स्वागत कर रही हैं. साथ ही मतदान केंद्र के बाहर सेल्फी जोन भी बनाया गया है. अभी कुछ दिनों पहले ही दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया था. इस घटना में विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी.

छत्‍तीसगढ़ में जनजातिय संसदीय क्षेत्र बस्‍तर में एक हजार आठ सौ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें से पांच सौ बारह मतदान केंद्र संवेदनशील और दो सौ चौबीस अति संवेदनशील हैं. बस्तर सीट के माओवाद प्रभावित चार विधानसभा क्षेत्रों - दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में कल सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे.


संबंधित खबरें

Who is CP Radhakrishna: सीपी राधाकृष्णन कौन हैं? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, तमिलनाडु से रखते हैं संबंध

Bihar Chunav 2025: एनडीए 23 अगस्त से विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी; गठबंधन के प्रमुख नेता होंगे शामिल

Who Will Be Next Vice President: कौन होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? BJP में मंथन तेज, जानें संभावित उम्मीदवारों के नाम

नित्यानंद राय का विपक्षी गठबंधन से सवाल, कहा-लोगों को गुमराह करने की बजाय हकीकत का जवाब दें

\