2019 लोकसभा चुनाव हर बार से होगा काफी अलग, चुनाव आयोग ने बनाए ये नए नियम
चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. मतदान के पहले और दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अबकी बार कई महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. मतदान के पहले और दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अबकी बार कई महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव किया है.
नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कुछ नई विशेषताओं को शामिल किया है. यह सभी कदम विभिन्न हितधारकों के साथ कई बार चर्चा करने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.
- चुनाव आयोग को शिकायत मिलने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी.
- देश भर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) पर उम्मीदवारों के चेहरे और उनकी पार्टी के निशान छपे होंगे.
- फोटो मतदाता पर्ची का उपयोग केवल मार्गदर्शन के लिए किया जाएगा. मतदान केंद्रों पर पहचान के लिए दूसरा प्रमाणपत्र दिखाना पड़ेगा.
- मोबाइल ऐप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी.
- गूगल, फेसबुक, यूट्यूब के सभी राजनीतिक विज्ञापन पहले से चुनाव आयोग द्वारा प्रमाणित किए जाएंगे.
- सभी मतदान केंद्रों पर VVPAT का इस्तेमाल होगा. इससे पहले प्रत्येक सीट के किसी एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल किया जा रहा था. 2014 में 9 लाख की तुलना में 2019 में लगभग 10 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
- नाम और चुनाव संबंधी जानकारी के लिए चुनाव आयोग ने 1950 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
- मतदाताओं के पास NOTA का विकल्प मौजूद रहेगा.
- सभी मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पूरी चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी.
- सभी उम्मीदवारों को सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगाः
- सोशल मीडिया पर प्रचार का खर्च भी चुनाव खर्च में होगा शामिल. सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के लिये सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा. उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था.