2019 लोकसभा चुनाव हर बार से होगा काफी अलग, चुनाव आयोग ने बनाए ये नए नियम

चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. मतदान के पहले और दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अबकी बार कई महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव किया है.

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. मतदान के पहले और दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अबकी बार कई महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव किया है.

नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कुछ नई विशेषताओं को शामिल किया है. यह सभी कदम विभिन्न हितधारकों के साथ कई बार चर्चा करने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके राज्य में कब और कितने चरण में होगा लोकसभा चुनाव, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

लोकसभा चुनाव के लिये सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिये 11 अप्रैल को मतदान के बाद दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को, चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को, पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर छह मई को, छठवें चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को और सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान होगा. उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था.

Share Now

\