श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए यह कहकर जीत सुनिश्चित कर दी है कि भाजपा की चुनावी जीत भविष्य में भारत-पाकिस्तान वार्ता को बढ़ावा देगी.
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, "मोदी साहब के लिए देश को बताने के लिए यही है कि सिर्फ पाकिस्तान और इसके समर्थक भाजपा की हार चाहते हैं. जबकि इमरान खान ने अभी तत्काल उन्हें (मोदी को) दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन दिया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में इमरान का बयान है कि भाजपा की चुनाव में जीत पाकिस्तान-भारत वार्ता की संभावनाओं को बढ़ाएगी."
So much for Modi Sahib telling the country only Pakistan & its sympathisers want BJP to lose. Imran Khan has just endorsed him for a 2nd term - BJP election win will boost chances of Pak-India talks: Imran | The Express Tribune https://t.co/tagBzQr5kY
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 10, 2019
उमर अब्दुल्ला ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से यह कहना चाहा है कि मोदी लोगों को बता रहे हैं कि यह पाकिस्तान के हमदर्द हैं जो चुनाव में भाजपा की हार चाहते हैं, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मानना है कि मोदी के सत्ता में लौटने पर दोनों देशों के अच्छे संबंध होंगे.