लोकसभा चुनाव 2019: लालू प्रसाद यादव बोले- पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश कुमार को जनता मजा चखाएगी

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताते हुए कहा कि इनको जनता ही मजा चखाएगी...

लोकसभा चुनाव 2019: लालू प्रसाद यादव बोले- पीठ में छुरा घोंपने वाले नीतीश कुमार को जनता मजा चखाएगी
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पटना:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जनता की पीठ में छुरा घोंपने वाला बताते हुए कहा कि इनको जनता ही मजा चखाएगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से बुधवार की रात ट्वीट किया गया, "नीतीश भूल गए कि बाबू जगजीवन राम ने कहा था, 'लोग पेट की मार तो सह सकते हैं लेकिन पीठ की मार का जवाब देते हैं'."

उन्होंने आगे लिखा, "तुमने जनता की पीठ में जो छुरा घोंपा उसका जनता मजा चखाएगी." उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में झारखंड की एक जेल में सजा काट रहे हैं. वह वर्तमान समय में स्वास्थ्य को लेकर रांची की एक अस्पताल में भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: लालू प्रसाद यादव के गृह जिले गोपालगंज में आलोक सुमन और सुरेंद्र राम के बीच होगी कड़ी टक्कर

गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा इनके पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी ट्विटर के जरिए विरोधियों पर लगातार निशाना साध रहे हैं.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 24 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Hyderabad Beat Rajasthan, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से दी शिकस्त, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी पर फिरा पानी; यहां देखें SRH बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs RR, IPL 2025 2nd T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 287 रनों का विशाल टारगेट, ईशान किशन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SRH vs RR, Ishan Kishan Century: ईशान किशन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ा, सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 250 के पार

\