नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आतिशी (Atishi) के खिलाफ 'आपत्तिजनक' पर्चे कथित रूप से बांटे जाने में संलिप्तता के आरोप पर पलटवार किया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अगर आरोप सही साबित हुए तो वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से हट जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले आतिशी (Atishi) ने गंभीर (Gautam Gambhir) पर अपने खिलाफ जनता के बीच में अभद्र पत्र फैलाने का आरोप लगाया था. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर का पलटवार- AAP आरोप साबित कर दे तो वापस ले लूंगा उम्मीदवारी
Gautam Gambhir, BJP candidate from East Delhi parliamentary constituency sends defamation notice to AAP's Atishi, Delhi CM Arvind Kejriwal, and Delhi Deputy CM Manish Sisodia. (file pic) pic.twitter.com/ZUGqK9k4k0
— ANI (@ANI) May 9, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले उन्होंने आप प्रमुख केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्वी दिल्ली से पार्टी की उम्मीदवार आतिशी (Atishi) को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, 'मैं घोषणा करता हूं कि यदि यह साबित हो जाता है कि मैंने वह किया है, मैं तुरंत अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा. यदि नहीं तो क्या आप राजनीतिक छोड़ेंगे?'