बंगाल में बवाल: कई इलाकों में धारा 144 लागू, चुनाव आयोग ने दिया आदेश
चुनाव बाद किसी भी तरह की हिंसक घटना से बचने के लिए पश्चिम बंगाल के भाटापारा में धारा-144 लगा दी गई है. इससे पहले भाटापारा में आगजनी की गई थी. साथ ही संदिग्धों ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के सात चरणों में वोटिंग के दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा की शिकायत करने के लिए भाजपा नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में फिर से मतदान की मांग की. दूसरी तरफ एक बड़ी खबर सामने आयी है. बता दें कि पूरे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान पूरे बंगाल में लगातार हिंसा की खबरें आती रहीं थी. सातवें चरण में चुनाव वाले दिन जादवपुर से बीजेपी (BJP) नेता अनुपम हाजरा और डायमंड हार्बर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की कार पर हमले हुए थे.
चुनाव बाद किसी भी तरह की हिंसक घटना से बचने के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के भाटापारा में धारा-144 लगा दी गई है. इससे पहले भाटापारा में आगजनी की गई थी. साथ ही संदिग्धों ने दो कारों को आग के हवाले कर दिया.
बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ ही भाटापारा में विधानसभा के लिए उपचुनाव हुए थे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार मदन मित्रा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा था जिसमें वे केंद्रीय बल (CRPF) के एक जवान से बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी (BJP) के नेता पवन सिंह (Pawan Singh) से था. रविवार को हुए चुनाव (Election) के एक दिन पहले यहां काफी हिंसा हुई थी.