Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर सरकार बनाने का दावा पेश करने पहुंचे राजभवन

गोवा (Goa) में राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा भंग करने की अटकले लगाई जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को राजभवन पहुंचे.

कांग्रेस चिन्ह (Photo Credit-IANS)

पणजी:  गोवा (Goa) में राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा भंग करने की अटकले लगाई जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर (Chandrakant Kavlekar) सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सोमवार को राजभवन पहुंचे. राजभवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के नेता कावलेकर ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने कांग्रेस प्रतिनिधियों को मिलने का समय नहीं दिया.

उन्होंने कहा, "कांग्रेस संवैधानिक रूप से सरकार बनाने के लिए बुलाए जाने के योग्य है, क्योंकि राज्य में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी वही है." कावलेकर ने कहा, "हमें मुलाकात का समय नहीं मिला है. वह हमें समय देने से इंकार कर रही हैं. इसके बावजूद, अपना दावा पेश करने उनसे मिलने हम यहां आ गए हैं. गोवा विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते यह हमारा अधिकार है."

यह भी पढ़ें: राजस्थान में चोरों के हौसले बुलंद: राजभवन से ब्रिटिश काल की 7 बंदूकें चुराकर फरार

गोवा की 36 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 14 विधायक हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पास 12 विधायक हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में गठबंधन कर भाजपा की सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को दावेदार बना रही है, जिससे उनके सहयोगी दल असहमत दिख रहे हैं.

Share Now

\