लोकसभा चुनाव 2019: सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, मीडिया को पैम्फलेट बांटकर पूछे 41 सवाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जयुपर दौरे से कुछ घंटे पहले भाजपा और आरएसएस को तीखा हमला बोला. उन्होंने मीडिया को पैम्फलेट बांटे जिसमें मोदी से उन्होंने 41 सवाल किए हैं...
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जयुपर दौरे से कुछ घंटे पहले भाजपा और आरएसएस को तीखा हमला बोला. उन्होंने मीडिया को पैम्फलेट बांटे जिसमें मोदी से उन्होंने 41 सवाल किए हैं. गहलोत ने पूछा है कि युवाओं के लिए कितने रोजगार का सृजन हुआ, बुलेट ट्रेन के कितने कोच बनाए गए, क्या गंगा स्वच्छ हो गई, अनुच्छेद 370 की क्या स्थिति है, कितने कश्मीरी पंडितों को आवास मिला, पेट्रोल और डीजल कितना सस्ता हुआ, क्या भारत सबसे ईमानदार देशों में शामिल हो गया है, कितनी स्मार्ट सिटी बनाई गई हैं और 100 दिनों में भारत में कितना कालाधन आया है.
कांग्रेस दफ्तर में मीडिया से बातचीत में गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी भाषा उनके पद को शोभा नहीं देती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "आरएसएस इन चुनावों में गहरी अभिरुचि ले रहा है. संघ को सत्ता का खून मुंह लग गया है."
गहलोत ने कहा कि भारत में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है. उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री को जनता चुनती है तो मुख्यमंत्री भी जनता द्वारा ही चुने जाते हैं." उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा जोधपुर में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को यह कहने का अधिकार नहीं है कि मुख्यमंत्री पाकिस्तान की भाषा बोलता है.