लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने कांग्रेेस पार्टी पर बोला हमला, कहा- ना फैलाए भ्रम, हमारा इनसे कोई गठबंधन नहीं

मायावती (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर कांग्रेेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस से हमारा कोई गठबंधन नहीं है और वह कोई भ्रम ना फैलाए. हम भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बीएसपी एक बार फिर साफ कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी, किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है. हमारे लोग कांग्रेस पार्टी के आए दिन फैलाये जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई न आएं."

उन्होंने आगे लिखा, "कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े, अर्थात हमारा यहां बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है. कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन के लिए 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाए."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 7 सीटों के ऑफर पर कांग्रेस पर भड़की मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के लिए सात सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. इन सीटों में मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़, के साथ फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर व मथुरा की सीट शामिल हैं. उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी मायावती, रालोद के अजित सिंह और जयंत चौधरी के खिलाफ अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

Share Now

\