लोकसभा चुनाव 2019: ओडिशा में लोकसभा और आम चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata) ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है....

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर:  भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata) ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पांच लोकसभा तथा 22 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी लोकसभा क्षेत्र से लड़ाने का फैसला कर वहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया है.

ओडिशा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार पांडा को कालाहांडी से, सुरेश पुजारी को बरगढ़ से, नीतेश गंगा देव को संबलपुर से तथा जयराम पंगी को कोरापुट संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से मिला टिकट

पार्टी द्वारा 22 विधानसभा सीटों पर घोषित उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग के बेटे शिशिर गमांग को गुनपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले, पार्टी ने 10 लोकसभा और 99 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए थे.

ओडिशा में लोकसभा की 21 तथा विधानसभा की 147 सीटें हैं. राज्य में चार चरणों में एक साथ शुरू होने जा रहे आम चुनाव और विधानसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं.

Share Now

\