नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद उदित राज (Udit Raj) ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. बीजेपी (BJP) दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन अभी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.
उदित राज ने ट्वीट किया, "मैं टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं. अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा." सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो भी वे चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में वह पार्टी छोड़ने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: केरल में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू, कुल 227 उम्मीदवार के बीच जंग
बता दें कि आज देशभर में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मतदान किया. गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.