लोकसभा चुनाव 2019: मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को, बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर उलझन में

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जोर शोर से लगे हुए हैं. देश में सात और मध्य प्रदेश में चार चरण में वोट पड़ने वाले हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में होने वाला है...

बीजेपी और कांग्रेस (File Photo)

भोपाल:  लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जोर शोर से लगे हुए हैं. देश में सात और मध्य प्रदेश में चार चरण में वोट पड़ने वाले हैं. राज्य में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में होने वाला है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जहां पांच ससंदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस दो ही उम्मीदवारों के नाम तय कर पाई है. देश के चौथे चरण और मध्य प्रदेश के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट व छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा.

इसके साथ ही इसी दिन छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव भी होगा. बीजेपी ने छह में से पांच संसदीय क्षेत्रों- सीधी से वर्तमान सांसद रीति पाठक, जबलपुर से राकेश सिंह, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, बालाघाट से ढ़ाल सिह बिसेन और शहडोल से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाली हिमाद्री सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अभी छिंदवाड़ा से उम्मीदवार के नाम का ऐलान होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: ‘पत्नी अत्याचार विरोधी संघ’ के प्रमुख दशरथ देवड़ा एक बार फिर उतरेंगे चुनावी मैदान में, गुजरात से आजमाएंगे किस्मत

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस अब तक छह में से सिर्फ बालाघाट व शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम का चयन कर पाई है. कांग्रेस मंथन के दौर से गुजर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से लेकर प्रदेषाध्यक्ष कमलनाथ तक कई नेता जल्दी ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने की बात दोहराते आ रहे हैं. कांग्रेस अब तक राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में से नौ और बीजेपी 18 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर पाई है.

ज्ञात हो कि, राज्य में चार चरणों में मतदान होने वाला है. पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 29 अप्रैल को वोट पड़ेंगे. इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है और नामांकन भी शुरू हो चुके हैं. पहले चरण की छह संसदीय क्षेत्रों में पांच पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा है.

Share Now

\