लोकसभा चुनाव 2019: बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने BJP के घोषणापत्र का किया स्वागत, कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र को लेकर बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी का एक बयान आया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का स्वागत किया है. उनका कहना है बाबरी मस्जिद का मुद्दा बहुत पुराना है. इस मुद्दे का बहुत पहले ही हल होना चाहिए था.

पीएम नरेंद्र मोदी व इकबाल अंसारी (Photo Credtis Twitter)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सोमवार को घोषणापत्र जारी किया गया. बीजेपी के घोषणपत्र में राम मंदिर का भी जिक्र है. बीजेपी की तरफ से जारी किये गए घोषणा पत्र के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर भी शुरू हो गया. इसी कड़ी में बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) का एक बयान आया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का स्वागत किया है. उनका कहना है बाबरी मस्जिद (Babri Masjid dispute) का मुद्दा बहुत पुराना है. इस मुद्दे का बहुत पहले ही हल होना चाहिए था.

इकबाल अंसारी ने केंद्र सरकार का तारीफ करते हुए कहा कि यह सरकार अमन-चैन के लिए करती हैं, जिसके लिए बीजेपी सरकार का स्वागत करना चाहिए. इकबाल अंसारी ने अपने बयान में यह भी कहा कि सरकार अगर इस मामले पर पहल कर रही है तो अच्छी बात है. लेकिन फैसले को लेकर हिंदू और मुसलमान दोनों का ध्यान रखा जाना चाहिए. ताकि यह मुद्दा हमेशा के लिए खत्म हो जाना चाहिए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह के घर पर हुई बीजेपी घोषणापत्र समिति की बैठक, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन भी मौजूद

घोषणा पत्र में सबरीमाला मंदिर का भी उल्लेख

बीजेपी के संकल्प पत्र में राम मंदिर के अलावा घोषणापत्र में सबरीमाला मंदिर के मुद्दे को भी जगह दी गई है. घोषणापत्र में कहा गया है कि सबरीमाला से जुड़ी आस्था, परम्परा और पूजा पद्धति को बचाए रखने के लिए संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी. यह भी पढ़े: बाबरी मस्जिद विध्वंस के 26 साल: मंदिर और मस्जिद की सियासत में फंसे दो समुदायों को अदालत के फैसले का इंतजार

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह , गृहमंत्री राजनाथ सिंह के मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण को भी शामिल किया है. संकल्प पत्र में बीजेपी ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए बीजेपी सरकार संविधान की दायरे में रहते हुए हरसंभव विकल्पों को तलाशेगी. हम संविधान के दायरे में रहते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए सभी आवश्यक क़दम उठाएंगे."

Share Now

\