लोकसभा चुनाव 2019: अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को मिला साथी, पीपीए के साथ किया गठबंधन
कांग्रेस और पीपल्स पार्टी अरुणाचल (File Photo)

ईटानगर: कांग्रेस (Congress) ने अरुणाचल प्रदेश में क्षेत्रीय पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (People's Party of Arunachal) के साथ गठबंधन करने का निर्णय कर लिया है और अन्य दलों के साथ भी गठबंधन के विकल्प पर काम कर रही है. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष तकाम संजय ने बुधवार को कहा, "कांग्रेस का राज्य में पीपीए के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन होगा. हमारी पार्टी समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ काम करने को तैयार है."

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के साथ भी बठबंधन के लिए बातचीत जारी है. अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता गेगोंग अपांग (Gegong Apang) ने पिछले महीने जद (एस) का दामन थाम लिया था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी बोले, कांग्रेस चुनाव को लेकर कर रही है गठबंधन

संजय ने कहा, "हम समान विचारधारा वाली पार्टियों को कुछ सीटें देने के लिए तैयार हैं, ताकि राज्यहित में भाजपा को रोका जा सके." अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एकसाथ होंगे. इस बीच, कांग्रेस मिजोरम में जोराम पीपुल्स मूवमेंट (Zoram People's Movement) के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. कांग्रेस मिजोरम की इकलौती सीट से लड़ेगी और जेडपीएम उसे समर्थन देगी.