लोकसभा चुनाव 2019: अमरिंदर सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने भी की होती कार्रवाई

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस सहित कोई भी सरकार होती तो उसने पुलवामा आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की होती.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-ANI)

चंडीगढ़:  भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक का समर्थन करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शनिवार को यहां कहा कि कांग्रेस सहित कोई भी सरकार होती तो उसने पुलवामा आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की होती. यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना की हाल की एयर स्ट्राइक का भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को आगामी चुनावों में लाभ होगा?

अमरिंदर ने कहा, "सरकार ने अपना बस अपना काम किया, जो कांग्रेस की सरकारों ने भी अतीत में किया था. मोदी सरकार ने बस इस तरह की कार्रवाई के लिए एक नए शब्द 'सर्जिकल स्ट्राइक' उछाला है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: अमरिंदर बोले- मनमोहन सिंह अमृतसर से चुनाव नहीं लड़ेंगे, पंजाब में कांग्रेस-आप गठबंधन नहीं

मुख्यमंत्री ने सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण करने और राजनीतिक हितों के लिए उनका इस्तेमाल करने का भाजपा की निंदा करते हुए कहा, "जवान और अधिकारी हरेक दिन शहीद हो रहे हैं." अमरिंदर ने यहां मीडिया से कहा, "कांग्रेस ने 1965 या 1971 का कभी राजनीतिकरण नहीं किया. हमने राष्ट्र को राजनीतिक हित से हमेशा ऊपर रखा."

Share Now

\