72 घंटे बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा बैन हुआ खत्म, तीसरे चरण के मतदान के लिए आज करेंगे चुनाव प्रचार, हनुमान मंदिर में पूजा के बाद 4 रैली
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा बैन शुक्रवार को खत्म हो गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 72 घंटे का बैन खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर लगा बैन शुक्रवार को खत्म हो गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 72 घंटे का बैन खत्म होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आज चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. यूपी के सीएम आज लखनऊ के हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद दिन की शुरुआत करेंगे और फिर चुनावी प्रचार में जुट जाएंगे. सीएम योगी की शुक्रवार को चार रैलियां हैं. योगी आज संभल, फिरोजाबाद, इटावा और हरदोई में जनसभाएं करेंगे. इन जगहों पर तीसरे चरण में वोटिंग होनी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अली-बजरंगबली को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस बयान पर सख्ती दिखाते हुए चुनाव आयोग (Election Commision) उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी थी. चुनाव आयोग के बैन के दौरान वह किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकते थे, ना ही कोई राजनीतिक ट्वीट कर सकते थे.
चुनाव आयोग द्वारा लगे बैन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मौन होने के बावजूद सुर्खियों में थे. गुरूवार को योगी अयोध्या दौरे पर थे. उन्होंने वहां पर पहुंचने के बाद दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महावीर के घर खाया खाना. योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन के साथ संतों से भी मुलाकात की.