लोकसभा चुनाव 2019 : राजस्थान में 3 बजे तक 50.2 प्रतिशत मतदान दर्ज
राजस्थान में मतदान (Photo Credit- IANS)

जयपुर:  मतदान के बहिष्कार और ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी जैसे मामलों के सामने आने के बीच सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर अपराह्न् तीन बजे तक 50.29 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. श्री गंगानगर में सबसे ज्यादा 57.49 प्रतिशत मतदान हुआ, 54.77 प्रतिशत के साथ जयपुर दूसरे स्थान पर और 54.45 प्रतिशत के साथ के साथ तीसरे स्थान पर रहा. जबकि झुंझनू में सबसे कम 48.22 मतदान दर्ज हुआ.

श्री गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा. चुनाव अधिकारी मोहन मीणा ने आईएएनएस को बताया कि श्योनाथपुरा गांव के सूरतगढ़ में बूथ नंबर-254 पर एक भी वोट नहीं पड़ा. ग्रामीणों ने गांव में खराब सड़कों के चलते मतदान का बहिष्कार किया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में मतदाताओं को बांटे शीतल पेय

चुनाव अधिकारी धर्मप्रकाश ने कहा कि धौलपुर जिले के भैसाना गांव के ग्रामीणों ने भी गांव में पेयजल की कमी के चलते मतदान का बहिष्कार किया. सुबह में महज आठ वोट पड़े, जिसके बाद ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया. धर्मप्रकाश ने बताया कि अधिकारी मतदान के लिए ग्रामीणों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान में देरी हुई. जयपुर के बजोरिया और सरस्वती स्कूल में ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान आधा घंटा देरी से शुरू हुआ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य नियंत्रण कक्ष प्रभारी निर्मल नाहटा ने कहा कि जयपुर के मानसरोवर इलाके के एक बूथ पर भी ईवीएम की खराबी की सूचना मिली.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अपनी पत्नी के साथ सीकर में अपना वोट डाला, जबकि जयपुर ग्रामीण से सांसद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वैशाली नगर में मतदान किया. मतदान शुरू होने के तुरंत बाद ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद कुमार ने पत्नी और बेटे के साथ वोट डाला. पुलिस महानदेशक कपिल गर्ग ने जयपुर में वोट डाला.

यहां एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने मीडिया से कहा, "कांग्रेस राज्य में 'मिशन 25' को छूने के लिए तैयार है. मतदाताओं ने कांग्रेस और भाजपा के काम को देखा है और वे कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए निश्चित रूप से इसे वोट देंगे."

जयपुर की राजकुमारी और राजसमंद से बाजपा उम्मीदवार दीया कुमारी ने भी जयपुर शहर में अपना वोट डाला. कुल 134 उम्मीदवार इन सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 12 महिलाएं शामिल हैं. लगभग 2.30 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सबसे अधिक उम्मीदवार जयपुर में हैं, जबकि सबसे कम दौसा संसदीय सीट पर हैं.