दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित और राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा 2 बजे तक स्थगित
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित तथा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के छोटे भाई और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद राम चंद्र पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उन्होंने 2014 में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने सिर्फ छह महीनों में इस्तीफा दे दिया.
नई दिल्ली : दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) तथा केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के छोटे भाई और लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के सांसद राम चंद्र पासवान (Ram Chandra Paswan) को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दीक्षित का शनिवार को तथा पासवान का रविवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया था.
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन को पासवान और दीक्षित के निधन की सूचना दी, जिसके बाद सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
पासवान (57) का रविवार को यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया था. चार बार सांसद रहे पासवान बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद थे.
कांग्रेस नेता दीक्षित (81) का शनिवार को निधन हो गया था. उनका रविवार को अंतिम संस्कार किया गया. वे 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद के लिए चुनी गईं. उन्होंने 2014 में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने सिर्फ छह महीनों में इस्तीफा दे दिया.