दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: लोक जनशक्ति पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की  जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
रामविलास पासवान (Photo Credits: IANS)

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधासभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां जहां अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर माथापच्ची कर रही है. इस बीच रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पार्टी लोक जनशक्ती पार्टी (LJP) ने अपने 15 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एलजेपी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में 12 जनरल उम्मीदवार तो 3 एससी को टिकट दिया गया है. बता दें कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हुआ है.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार पार्टी ने सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र से राजीव कुमार शर्मा, मुश्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से अनील कुमार गुप्ता, मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से महेश दूबे, देवली विधानसभा क्षेत्र से सुनील तंवर और नरेला विधानसभा क्षेत्र से अमरेश कुमार को टिकट दिया है. वहीं, मादीपुर से पूनम राणा, किराड़ी से अजीत कुमार, त्रीनगर से कमलदेव राय, शालीमार बाग से शिवेंद्र मिश्रा, वजीरपुर से शंकर मिश्रा, मटियाला महल से सुमित्रा पासवान, संगम विहार से अरविंद कुमार झा, नजफगढ़ से रामकुमार लांबा, उत्तम नगर से रतन कुमार शर्मा और लक्ष्मी नगर से नमह् को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: CM केजरीवाल को मात देने के लिए बीजेपी खेल सकती है मास्टरस्ट्रोक, उनके ही पुराने सहयोगी को नई दिल्ली से उतार सकती है मैदान में

यहां पढ़े पूरी लिस्ट:

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा की सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है और 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है. मौजूदा समय में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और अरविंद केजरीवाल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं.