कोरोना संकट: एसपी नेता अनुराग भदौरिया का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- जो मजदूरों को घर पहुंचने के लिए सुविधा नहीं दे पाई वो उन्हें रोजगार क्या देगी

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 के चलते देश में चौथी बार लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जुमलो की सरकार है जनता को सपने देना जानती है.

समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. कोविड-19 (COVID-19) के चलते देश में चौथी बार लॉकडाउन जारी है. इसके साथ ही लॉकडाउन (Lockdown 4.0 in India) के बावजूद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. प्रवासी मजदूरों के मसले को लेकर देश में राजनीति शुरू है. यूपी की योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया (SP Leader Anurag Bhadauria) ने योगी सरकार (Yog Government) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार जुमलो की सरकार है जनता को सपने देना जानती है. पहले इन्होंने इन्वेस्टमेंट समिट में साढ़े 4 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट का वादा किया था. आज भी 1 पैसे का इन्वेस्टमेंट नहीं हुआ. जो लोग मजदूरों को घर पहुंचने के लिए सुविधा नहीं दे पाई वो उन्हें रोजगार क्या देगी.

प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने को लेकर अनुराग भदौरिया ने कहा कि अपने लोग घर वापस लौट रहे हैं अगर आपको लगता है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं तो उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखिए, उनका इलाज करवाइए और ठीक होने पर घर भेजिए. अपना बच्चा अपना होता है उसे ठीक करना अपनी जिम्मेदारी होती है. यह भी पढ़ें-यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, अब इस काम के लिए परमिशन जरुरी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि यूपी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 6 हजार 268 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 161 लोगों की मौत हुई है. जबकि 3 हजार 538 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं सूबे में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदुर देश के अलग-अलग हिस्सों से वापस आए हैं. ऐसे में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ने का खतरा जरूर पैदा हो गया है.

Share Now

\