11 Dec, 08:13 (IST)

राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष टोंक सीट से लीड कर रहे हैं, यह केवल शुरूआती रुझान हैं 

11 Dec, 08:11 (IST)

दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में कांग्रेस और सत्ताधारी टीआरएस 1-1 सीटों पर आगे हैं 

11 Dec, 08:07 (IST)

11 Dec, 07:55 (IST)

राजस्थान में हर बार सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है. इस बार कांग्रेस को काफी उम्मीद हैं. 

11 Dec, 07:38 (IST)

मिजोरम में सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां  पूरी कर ली हैं.

11 Dec, 07:11 (IST)

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए मंगलवार को मतगणना होने वाली है. इसके लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए मतगणना कुछ ही देर में शुरू होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना के तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार नतीजे देरी से आ सकते हैं. दरअसल, कांग्रेस (Congress) की मांग पर चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के दौरान हर राउंड के पश्चात परिणाम की जानकारी लिखित में देने की बात स्वीकार कर ली है. वहीं पांच राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की पूर्व संध्या पर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच गहन विचार-विमर्श का दौर चला.

इन चुनावों को 2019 के चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया जा रहा है जिसमें कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को ‘‘स्पष्ट संदेश’’ देंगे. पांच राज्य विधानसभाओं के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक रूझानों का स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा.

नतीजों को लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक्जिट पोल में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है. तेलंगाना में एक्जिट पोल में टीआरएस और कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन के बीच मुकाबला है. राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कही गई हैं. यही मामला मिजोरम का है जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से है जबकि बीजेपी अलग मैदान में है.