‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ LIVE STREAMING: PM मोदी कर रहे है विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ़्रेन्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों के साथ महासंवाद कर रहे है. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत देशभर से करीब 15 हजार स्थानों से बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक पीएम मोदी से सीधे जुड़े है. बीजेपी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं को एकजुट करना है.

जानकारी के मुताबिक यह संवाद एक चर्चा के रूप में पार्टी के सभी 14,000 मंडलों, 986 जिलों एवं महानगरों पर आयोजित किया जा रहा है. बीजेपी की ओर से विश्व की सबसे बड़ी वीडियो कांफ्रेंस होने का दावा किया जा रहा है.

बीजेपी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित की मानें तो मोदी यह महासंवाद नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए करेंगे. इसके अलावा आप इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नीचे दिए गए यूट्यूब चैनल पर आसानी से देख सकते है.

दीक्षित के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों पर बीजेपी कार्यकर्तरओ के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमेठी में महासंवाद का हिस्सा बनेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ महानगर में कार्यकर्तार्ओं के साथ उपस्थित रहेंगे.