List of Indian Politicians Who Tested Positive For COVID-19: गृह मंत्री अमित शाह से लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं ये बड़े नेता, यहां देखें पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगभग दो मिलियन मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रतिदिन 50 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस देश के राजनीतिक वर्ग को भी चपेट में ले चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) तक, कई राजनेताओं और मंत्रियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कमला रानी वरुण (kamal Rani Varun) भी शामिल हैं. यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण ने रविवार को कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. यहां उन भारतीय राजनेताओं की सूची दी गई है, जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

  • अमित शाह: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम हैं. 2 अगस्त को अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. अमित शह शाह को दिल्ली के पास गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. उनकी हालत स्थिर है.
  • सिद्धारमैया: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज घोषणा की कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिद्धारमैया अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि अभी वह ठीक महसूस कर रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है.
  • बनवारीलाल पुरोहित: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को घर में क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
  • बीएस येदियुरप्पा: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोनो की चपेट में आ गए हैं. उन्हें 2 अगस्त को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी बेटी बीवाई पद्मावती की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
  • कार्ति चिदंबरम: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्ति चिदंबरम होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वे सोमवार 3 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
  • अभिषेक मनु सिंघवी: वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी भी पिछले महीने COVID-19 पॉजिटिव पाए गए थे.
  • मोहम्मद सलीम: सीपीआई (एम) पोलिटिब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने 3 अगस्त को बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के 63 वर्षीय पूर्व सांसद को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • स्वतंत्र देव सिंह: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 2 अगस्त को कोरोनो वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
  • शिवराज सिंह चौहान: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आए हैं. सीएम शिवराज भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, उनका उपचार जारी है.
  • कमला रानी वरुण: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण 18 जुलाई को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थीं. लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज हुआ लेकिन उन्होंने 2 अगस्त को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया.
  • सत्येंद्र जैन: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता, सत्येंद्र जैन को जून में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया था. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद, उन्हें ICU में ट्रांसफर कर दिया गया और प्लाज्मा थेरेपी दी गई. अस्पताल में कम से कम दो सप्ताह बिताने के बाद वे ठीक हो गए.
  • असलम शेख: महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने पिछले महीने कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी COVID -19 के पॉजिटिव पाए गए थे. पूर्ण COVID-19 उपचार और अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

इन राजनेताओं के अलावा, कई विधायक और क्षेत्रीय नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामले सामने आए हैं और 803 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,55,746 हो गई है. जिनमें से 5,86,298 सक्रिय मामले हैं, 12,30,510 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 38,938 लोगों की मौत हो चुकी है.