बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव आज कल अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने की वजह से सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार पता चला है कि सोमवार को वह परिवारवालों के द्वारा समझाए जाने के बाद शाम तक पटना पहुंचने वाले थे. मगर गया में तेजप्रताप यादव सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए अचानक वृंदावन निकल गए. जब उनके होटल के कमरे का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि वह गायब हैं.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के बारे में सुरक्षाकर्मियों को जब पता चला की वह वृंदावन के लिए रवाना हो गये हैं तो वो लोग भी पटना चले गए. तेजप्रताप यादव ने वृंदावन जाने के बारे में किसी को नहीं बताया था. पता चला है कि लालू परिवार के तीन लोग एक चालक के साथ तेजप्रताप को घर वापिस लाने के लिए वृंदावन के लिए निकल चुके हैं. तेजपताप के गायब होने की बात तब पता चली जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक कुमार सर्वजीत के होटल पहुंचने पर तेज प्रताप के होटल का दरवाजा खोला गया. तब पता चला कि वह अपने दो दोस्तों और चालक के साथ गायब हैं. इसके बाद जानकारी मिली कि वह बिना किसी को बताए वृंदावन के लिए रवाना हो गए हैं. यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या से तलाक के फैसले का विरोध कर रहा है लालू परिवार, तेज प्रताप ने पत्नी पर लगाया भाईयों के बीच कलह करवाने का आरोप
इससे पहले शनिवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची पहुंचे थे. पिता से मिलने के बाद रविवार को उन्होंने कहा था कि मेरे साथ न मां हैं और न ही पिता हैं. मैं अकेला हो गया हूं. तलाक लेने का फैसला अंतिम है. मैं इस फैसले से पीछे नहीं हटूंगा. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि परिवार में कोई भी आदमी उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है. उनके परिवार ने उन्हें नकारते हुए ऐश्वर्या राय का समर्थन करना शुरू कर दिया है.