Lalu Yadav Health Update: लालू यादव के फेफड़ो में पानी की समस्या और 25 फीसदी किडनी कर रही है काम, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं लालू यादव की तबियत कल शाम बिगड़ गई थी. हालांकि उनके स्वास्थ पर रिम्स अस्पताल और डॉक्टरों की खास नजर है. इसी बीच लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनके स्वास्थ को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि लालू यादव के फेफड़ो में पानी की समस्या है और 25 फीसदी किडनी काम कर रही है.

लालू यादव और तेजस्वी यादव (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली, 22 जनवरी 2021. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav Health Update) की स्वास्थ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं लालू यादव की तबियत कल शाम बिगड़ गई थी. हालांकि उनके स्वास्थ पर रिम्स अस्पताल और डॉक्टरों की खास नजर है. इसी बीच लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने उनके स्वास्थ को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि लालू यादव के फेफड़ो में पानी की समस्या है और 25 फीसदी किडनी काम कर रही है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कल शाम को खबर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है. उनकी किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है. हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है. उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है. निमोनिया पाया गया है. यह भी पढ़ें-आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत हुई खराब, दोनों किडनी में हुआ इंफेक्शन

ANI का ट्वीट-

वहीं लालू यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. उनकी तबियत बिगड़ने के बाद अब लालू यादव के वकील की तरफ से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इलाज के लिए पैरोल देने का आग्रह किया गया है. लालू के बेटे तेजस्वी ने पुरे मामले को लेकर वकील से बात की है.

Share Now

\