लोकसभा में JDU ने इस नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
नितीश कुमार (Photo credits :ANI/Twitter)

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में शामिल जनता दल-युनाइटेड (Janata Dal-United) ने मुंगेर से निर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) को संसदीय दल का नेता चुन लिया है. जद (यू) के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता क़े सी़ त्यागी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "17वीं लोकसभा में जद(यू) संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ 'ललन सिंह' बनाए गए हैं.

इसके साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी बैद्यनाथ प्रसाद महतो को जद (यू) संसदीय दल के उप नेता और सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत को लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के मुख्य सचेतक का दायित्व सौंपा गया है."

यह भी पढ़ें : बिहार : गर्मी का कहर जारी, मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम से 23 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताई चिंता

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी को हराकर जीत दर्ज की है. सिंह बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल में भी शमिल थे.