Landslide in Munnar: भूस्खलन स्थल से अब तक 7 शव बरामद, मंत्री एम एम मणि इडुक्की जाकर लेंगे स्थिति का जायजा
केरल के इडुक्की जिले के राजमाला क्षेत्र में शुक्रवार यानि आज भूस्खलन की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने का कार्य जारी है. वहीं इस दुर्घटना के बाद केरल के मंत्री एम एम मणि ने कहा है कि, 'भूस्खलन स्थल से अब तक सात शव बरामद किए गए हैं.
तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के इडुक्की (Idduki) जिले के राजमाला (Rajamala) क्षेत्र में शुक्रवार यानि आज भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को दुर्घटना स्थल से बाहर निकालने का कार्य जारी है. वहीं इस दुर्घटना के बाद केरल के मंत्री एम एम मणि (MM Mani) ने कहा है कि, 'भूस्खलन स्थल से अब तक सात शव बरामद किए गए हैं. बचाव अभियान जारी है. मैं इडुक्की जाकर स्थिति का जायजा लूंगा.'
इस दुर्घटना के बाद केरल के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने बचाव अभियान के लिए भारतीय वायु सेना से सहायता का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि इडुक्की के राजमाला में भूस्खलन पीड़ितों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. पुलिस, फायर, वन और राजस्व अधिकारियों को भी बचाव अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि एक मोबाइल मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया, छह जगहों पर तलाशी ली
वहीं इडुक्की जिले के एसपी का कहना है कि भूस्खलन एक ऐसे स्थान पर हुआ जहां चाय बगान श्रमिक रहते हैं. फिलहाल अभी तक सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती है, लेकिन कम से कम तीन परिवार मलबे में फंसा हुआ है.