सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘लव जिहाद’ पर ली केरल सरकार की क्लास, कहा- हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद वाम दल ने कुछ नहीं किया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केरल (Kerala) में लव जिहाद (Love Jihad) को रोकने की खातिर कथित तौर पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के लिए रविवार को राज्य की वाम मोर्चा सरकार की आलोचना की.
तिरुवनंतपुरम: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने केरल (Kerala) में लव जिहाद (Love Jihad) को रोकने की खातिर कथित तौर पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाने के लिए रविवार को राज्य की वाम मोर्चा सरकार की आलोचना की. उन्होंने यहां दावा किया कि केरल उच्च न्यायालय ने 2009 में लव जिहाद के खिलाफ टिप्पणी की थी, लेकिन राज्य सरकार ने इसे रोकने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है. उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा में ऊपरी आयु सीमा को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
राज्य विधानसभा चुनाव से पहले योगी ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के नेतृत्व में राज्य व्यापी ‘‘विजय यात्रा’’ का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी (उत्तर प्रदेश) सरकार ने ‘‘लव जिहाद’’ और जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘2009 में केरल उच्च न्यायालय ने कहा था कि लव जिहाद से केरल इस्लामिक राज्य बन जाएगा. इसके बावजूद राज्य सरकार सो रही है.’’ ‘‘लव जिहाद’’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिमों द्वारा प्रेम के जाल में फंसाकर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के कथित अभियान के संदर्भ में करते हैं.
भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने हाल में धार्मिक स्वतंत्रता कानून बनाया ताकि शादी या अन्य छलावा के माध्यम से धर्मांतरण को रोका जा सके. कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए भी आदित्यनाथ ने केरल सरकार की आलोचना की और दावा किया कि उनका राज्य प्रभावी तरीके से महामारी से निपटा है.
राज्य के 14 जिलों के सभी बड़े विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुरू किए गए 15 दिवसीय विजय यात्रा को भगवा दल के आधिकारिक प्रचार अभियान के तौर पर देखा जा रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)