पीएम मोदी की तारीफ करने वाले केरल के दिग्गज नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी पर गिरी गाज, कांग्रेस ने किया बाहर
पीएम मोदी और एपी अब्दुल्लाकुट्टी (File Photo)

तिरुवनंतपुरम: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम आने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) की सफलता की तारीफ करने वाले कांग्रेस (Congress) की केरल इकाई पार्टी के वरिष्ठ नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी (AP Abdullakutty) को पार्टी ने बाहर कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए नोटिस का जवाब तो दिया लेकिन अपने बयान पर अड़े रहे जिसके बाद पार्टी ने उन्हें आखिरकार बाहर का रास्ता दिखा दिया.

उन्होंने हाल ही में कहा था “जब हम एक नीति बनाते हैं, तो सबसे ज्यादा गरीब जनता को याद रखना चाहिए. मुझे लगता है कि मोदी ने इसे स्पष्ट रूप से किया. पिछले 5 वर्षों में 9.15 लाख शौचालय बनाए गए हैं. 5 से 6 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिला. इसने उन्हें हीरो बना दिया.”

जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले की जांच करने के लिए आयोग का गठन किया था. पार्टी के राज्य प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पहले ही अब्दुल्लाकुट्टी पर कार्यवाई के संकेत दे दिए थे. इसके अलावा कांग्रेस के मुखपत्र “वीक्षानम” ने उन्हें एक प्रवासी पक्षी करार दिया और उनके व्यवहार को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया था.

दरअसल 52 वर्षीय अब्दुल्लाकुट्टी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मोदी शासन के गांधीवादी आदर्श का अनुसरण कर रहे हैं और चुनाव में उन्हें इतनी बड़ी कामयाबी मिली कि विपक्ष ही नहीं, बीजेपी भी उस पर ताज्जुब कर रही है. आपको बता दें कि अब्दुल्लाकुट्टी माकपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे.