दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताया दुख, मेट्रो के बढे किराये से आम लोग हुये परेशान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्हें 'दुख' होता है कि किराया बढ़ने के बाद मेट्रो रेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है. उन्होंने ट्वीट किया, "दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर, मुझे बहुत दुख होता है कि परिवहन का ऐसा महत्वपूर्ण साधन आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. मेट्रो का सफर छोड़ने वाले सभी लोग अब सड़क परिवहन का उपयोग कर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा रहे हैं."

सेंटर फार साइंस एंड एन्वायरमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो दुनिया भर में वियतनाम की हनोई मेट्रो के बाद सबसे मंहगी मेट्रो सेवा है.वर्ष 2017 में दो बार किराया बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो पर सफर करने वालों में 40 फीसदी की कमी दर्ज की गई.

मेट्रो में फिलहाल प्रतिदिन 26 लाख लोग यात्रा करते हैं, जबकि 2016 की एक रिपोर्ट में अनुमान जताया गया था कि 2018 तक मेट्रो में 40 लाख लोग प्रतिदिन यात्रा करेंगे.