'केजरीवाल को स्पेशल ट्रीटमेंट के जरिए मिली जमानत', SC के फैसले पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
Amit Shah | Credit- ANi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि "मुझे लगता है यह कोई सामान्य फैसला नहीं है. देश के बहुत से लोग मानते हैं कि यहां स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है..."

केजरीवाल की रिहाई और 'इंडिया गठबंधन' के लिए प्रचार के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा, "अभी वह (अरविंद केजरीवाल) एक और मामले (स्वाती मालीवाल पर हमला) में फंसे हुए हैं, उन्हें उससे मुक्त होने दें, फिर देखते हैं क्या होता है."

जब अमित शाह से कहा गया कि अभी अरविंद केजरीवाल 20 दिन बाहर हैं. वो अपने चुनाव प्रचार में कह रहे हैं कि अगर लोग झाड़ू पर वोट देंगे तो चार मई के बाद उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा. तो गृह मंत्री ने कहा कि यह कहना कि जेल नहीं जाना पड़ेगा, सुप्रीम कोर्ट की सरेआम अवमानना है. इनका कहना है कि जो चुनाव में विजयी होता है, उसे सुप्रींम कोर्ट दोषी होने के बाद भी जेल नहीं भेजती. उन्होंने कहा कि जिन जज साहबों ने उनको जमानत प्रदान की है उनको यह सोचना है कि उनके फैसले का क्या दुरुपयोग हो रहा है या उपयोग हो रहा है.