क्या चुनावों के बाद बनेगा तीसरा मोर्चा? KCR और पिनरई विजयन की मुलाकात के बाद कयास तेज
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार रात मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से यहां उनके आवास पर मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि राव लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में एक गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी सरकार गठन की संभावना तलाशने यहां पहुंचे हैं. विजयन के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राव बुधवार तक राज्य की राजधानी में रहेंगे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार रात मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से यहां उनके आवास पर मुलाकात की. कयास लगाए जा रहे हैं कि राव लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में एक गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी सरकार गठन की संभावना तलाशने यहां पहुंचे हैं. विजयन के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि राव बुधवार तक राज्य की राजधानी में रहेंगे.
बयान में कहा गया है, "वह कोवालम में ठहरेंगे और बुधवार को कन्याकुमारी जाकर हैदराबाद लौट जाएंगे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी हैं." राव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से पहले ही बात कर चुके हैं. राव बाद में डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि चुनावों से पहले भी KCR ने तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की थी. वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिले थे. हालांकि, तब बात नहीं बनी.