कर्नाटक में नाटक जारी: येदियुरप्पा सहित सभी बीजेपी विधायकों ने इस तरह सदन के अंदर काटी रात, आज होगा कुमारस्वामी सरकार पर फैसला

कर्नाटक (Karnataka) में मचा राजनीतिक बवाल (Political Crisis) एक नए मोड़ पर जा पहुंचा है. दरअसल संकट में पड़ी सूबे की कांग्रेस और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार का गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ.

कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी आज साबित करेंगे बहुमत (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) में मचा राजनीतिक बवाल (Political Crisis) एक नए मोड़ पर जा पहुंचा है. दरअसल संकट में पड़ी सूबे की कांग्रेस और जनता दल एस (जेडीएस) की गठबंधन वाली सरकार का गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ. इसके विरोध में कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा और करीब 100 अन्य बीजेपी विधायकों ने गुरुवार रात धरना देते हुए विधानसभा के अंदर ही बिताई.

राज्य इकाई के बीजेपी प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा कि राज्यपाल वजुभाई वाला के निर्देशों को दरकिनार करते हुए कुमारस्वामी सरकार के बिना बहुमत साबित किए ही विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा सदन को स्थगित किया गया. इस वजह से बीजेपी के करीब 100 विधायकों ने सदन के भीतर ही रात काटी.

उन्होंने आगे कहा कि "इस सरकार (कुमारस्वामी) ने बहुमत खो दिया है. इसलिए इस मुद्दे को खींचने की कोशिश की जा रही है और साथ ही हमें उकसाने की भी. लेकिन हम धैर्य के साथ काम कर रहे है और अविश्वास प्रस्ताव के लिए दबाव जारी रखेंगे. हम सदन में रात-रातभर धरना देंगे."

राज्य के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ सदन की जमीन पर सोए. जबकि कई बीजेपी विधायक सदन के वेल में और कई गलियारों में सोते हुए दिखाई दिए. जबकि कुछ सुबह सदन में हुई गरमागरम बहस के कारण जल्दी ही सो गए.

गौरतलब हो कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को आज दोहपर 1.30 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. गुरुवार को विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच विश्वास मत प्रस्ताव पर देरी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद स्पीकर ने विधानसभा को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया और बाद में इसे शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि आज राज्यपाल के निर्देश के मुताबिक फ्लोर टेस्ट होना तय है. जिससे कर्नाटक में 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के सामने मुश्किल उत्पन्न हो गई है.

Share Now

\