कर्नाटक का नाटक: सरकार बचाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस की उठापटक तेज, सिद्धारमैया के निशाने पर बीजेपी, कहा- हमारे विधायकों को डराया जा रहा
सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों से अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. साथ ही साथ उन्होंने BJP-RSS पर हमला बोला है. सिद्धारमैया ने लिखा कि बीजेपी हमारे विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है.
कर्नाटक का 'सियासी नाटक' चरम पर है. विधायकों के इस्तीफे से कुमारस्वामी की सरकार पर खतरे की तलवार लटक रही है. इस बीच बीजेपी वेट एंड वाच की स्थिति में है. इस बीच कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सभी विधायकों से अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. साथ ही साथ उन्होंने BJP-RSS पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP-RSS कभी भी संविधान का सम्मान नहीं करते हैं. बीजेपी लगातार हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
सिद्धारमैया ने लिखा कि बीजेपी हमारे विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है. वहीं इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सीएम कुमारस्वामी का कहना है कि मुद्दे का हल निकाला जाएगा और सरकार आराम से चलेगी. कुमारस्वामी ने कहा मुझे वर्तमान राजनीति के बारे में किसी प्रकार की चिंता नहीं है. मैं राजनीति के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहता.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक का सियासी संकट: JDS के वरिष्ठ नेता जीटी देवगौड़ा बोले- सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बने तो आपत्ति नहीं
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का कहना है कि कर्नाटक की स्थिति के लिए कांग्रेस और जेडीएस ही जिम्मेदार हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कर्नाटक में जो हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी ने कभी हॉर्स ट्रेडिंग नहीं की.
राजनाथ सिंह ने कहा कि त्यागपत्र का सिलसिला हम लोगों ने चालू नहीं किया ये सिलसिला कांग्रेस में राहुल गांधी ने शुरू किया है और वही सिलसिला लगातार चल रहा है. उन्होंने ही बड़े-बड़े नेताओं से इस्तीफा देने के लिए कहा था, जिसके बाद कांग्रेस में कई बड़े नेता अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
इस बीच कुमारस्वामी सरकार को संकट से बचाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है. कांग्रेस ने अपने मौजूदा मंत्रियों से इस्तीफा दिला दिया है और बागी हुए पार्टी के विधायकों को मंत्री बनाकर सरकार को बचाने का आखिरी कोशिश के है.
सरकार बचाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस हर फॉर्मूले पर विचार कर रही है. माना जा रहा है कि बागी विधायकों को संतुष्ट करने के लिए उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है. इसी के चलते सोमवार को कांग्रेस के सभी मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस दिशा में कांग्रेस ने कदम भी बढ़ा दिए हैं.