वोटरों को लुभाने के लिए मंत्री जी ने किया ‘नागिन डांस’, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि 1954 की एक फिल्म के एक गाने ‘मन डोले मेरा तन डोले’ की यह धुन थी और इससे प्रभावित होकर नागराज भी वहां नागिन डांस करने लगे.
बेंगलुरु. मतदाताओं को लुभाने के लिए कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज (Karnataka Housing Minister MTB Nagraj) ने होसकोटे में हिंदी फिल्म ‘नागिन’ की लोकप्रिय धुन पर डांस किया और उनके डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया है. जानकारी के अनुसार नागराज (Karnataka Housing Minister MTB Nagraj)अपने समर्थकों के साथ होसकोटे के काटीगेनहल्ली गांव में मंगलवार की शाम को गए हुए थे जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार (Congress) और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए वोट मांगे जो चिकबल्लापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में है. इसी दौरान मंत्री के काफिले के साथ चल रहे संगीत बैंड ने लोकप्रिय ‘नागिन’ धुन बजानी शुरू कर दी.
बता दें कि 1954 की एक फिल्म के एक गाने ‘मन डोले मेरा तन डोले’ की यह धुन थी और इससे प्रभावित होकर नागराज (MTB Nagraj) भी वहां नागिन डांस करने लगे. जल्द ही उनके समर्थक भी उनके साथ डांस करने लगे और उन लोगों ने करीब दस मिनट तक डांस किया. फिर क्या था डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: वोटिंग से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर, आगरा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब मंत्री (MTB Nagaraj) ने अपनी नृत्य कला का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन किया है. वह धार्मिक कार्यक्रम होसकोटे के दौरान भी डांस कर चुके हैं.
बता दें कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा (Lok Sabha Election 2019) की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.