केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं. उनके दौरे का आज आखिरी दिन हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन उन्होंने बेलगावी में आयोजित सभा में एक के बाद कांग्रेस पर कई सवाल दागे. उन्होंने यूपीए पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं सोनिया-मनमोहन सरकार (Sonia-Manmohan Govt) से पूछना चाहता हूं कि 10 साल के शासन में कर्नाटक को क्या दिया? 13वें वित्त आयोग में सोनिया-मनमोहन सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए 88,583 करोड़ रुपये दिए थे. जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए 2,19,506 करोड़ रुपये देने का काम किया है.
गृह मंत्री शाह यही नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा गरीबी हटाओ का नारा देने वाले कांग्रेस के नेताओं (Congress Leaders) से मैं पूछना चाहता हूं कि देश पर चार पीढ़ी से आपने शासन किया, क्यों गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में शौचालय नहीं पहुंचा, क्यों गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची, क्यों गरीबों को घर नहीं मिला?" यह भी पढ़े: Manipur: मणिपुर में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विकास के नाम पर पूर्वोत्तर पर सालों राज करने वालों ने सिर्फ भूमि पूजन किया
I want to ask Sonia-Manmohan govt, what did you give Karnataka in 10-years of rule? How much money was given to state under 13th Finance Commission?I will tell you, Congress gave Rs 88,583 cr & under 14th Finance Commission, BJP govt gave Rs 2,19,506 cr for development: Amit Shah pic.twitter.com/1PQV6OhbbM
— ANI (@ANI) January 17, 2021
ANI Tweet:
I want to ask Congress leaders, you ruled the country for 4 generations, why there was no cooking gas in homes of poor women? Why there was no toilet, electricity, homes, Ayushman Bharat scheme for poor? Because they didn't want to remove poverty but poor?: Amit Shah pic.twitter.com/30LzJcNJ25
— ANI (@ANI) January 17, 2021
शाह ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि "कृषि कानून किसानों को उनकी आय को कई गुना बढ़ाने में मदद करेगा, क्योंकि वे अपनी फसल उन्हें बेच सकते हैं,जो उन्हें इसकी सबसे अधिक कीमत देंगे. शाह ने पीएम मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जैसा कि सरकार 2014 में छह साल पहले सत्ता में आने के बाद से कर रही है.
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री किसान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत, लाखों किसानों को प्रति वर्ष सीधे उनके बैंक खातों में 6,000 रुपये मिल रहे हैं. बीजेपी की अगुवाई वाली राजग सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पहले दिए गए 6 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले किसानों को 13 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है. (इनपुट आईएएनएस)