नई दिल्ली, 23 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भले ही धीमा पड़ा हो लेकिन सरकार अपनी तरफ से किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. पंजाब, महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक सरकार ने सूबे में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Karnataka) लगाने की घोषणा की है. राज्य की बीजेपी सरकार ने कर्फ्यू आज से 2 जनवरी रात लागू रखने का ऐलान किया है. इसकी अवधी की बात करें तो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यह लागू रहेगा.
सूबे के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान करते हुए समय की जानकारी दी है. हालांकि मंगलवार को उन्होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि इसकी फिलहाल जरूरत नहीं है. राज्य में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. यह कर्फ्यू एहतियातन लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें-Night Curfew in Maharashtra: ब्रिटेन में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार सतर्क, राज्य के महानगरपालिका क्षेत्रों में 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
ANI का ट्वीट-
Karnataka government imposes night curfew (between 10 pm & 6 am) in the state, starting today; the curfew to remain in place till January 2: Chief Minister BS Yediyurappa (file photo) pic.twitter.com/OLjqe9QLyN
— ANI (@ANI) December 23, 2020
ज्ञात हो कि राज्य की बीजेपी सरकार का कहना है कि कोरोना के कारण हमें ज्यादा अलर्ट रहना होगा. जो भी बाहर से आ रहा है उसे एअरपोर्ट पर चेक किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार ने ब्रिटेन, डेनमार्क और नीदरलैंड से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन अनिवार्य किया हुआ है.