Night Curfew in Maharashtra: कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया अभी भी परेशान हैं. अलग-अलग देशों की सरकारें कोशिश कर रही हैं कि इस महामारी से कैसे निजात मिले. इस बीच ब्रिटेन में कोविड-19 का नया वायरस पाए जाने के बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गई हैं. इस नए कोरोना वायरस से बचने के लिए दूसरे अन्य देशों की तरफ भारत भी ऐहतियात के तौर पर कदम उठाते हुए ब्रिटेन से आने वाली विमानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. वहीं भारत के अन्य राज्यों में महाराष्ट्र इस नए वायरस के रोकथाम को लेकर सतर्क हो गई है. ऐहतियात के तौर पर सोमवार को एक बैठक के बाद राज्य के 26 महानगरपालिका क्षेत्रों में मंगलवार से पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के की घोषणा हुई हैं. ताकि लोगों को इस नए वायरस से बचाया जा सके.
सरकार द्वारा लगाए गए 26 महानगरपालिका क्षेत्रों में यह नाइट कर्फ्यू रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी आदेश में यूरोप और मध्य पूर्व देश से आने वाले यात्रियों को 14 दिनों तक इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में भेजने के निर्देश जारी किये गए हैं. वहीं अन्य देशों से महाराष्ट्र में आने वालों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा यह भी पढ़े: Night Curfew in Mumbai: मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगाना चाहती हैं बीएमसी, सरकार की तरफ से मिला यह जवाब
महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू:
ब्रिटनमध्ये कोरोना विषाणूचा नवा प्रकार आढळून आल्याच्या पार्श्वभूमीवर आज मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी खबरदारीच्या उपाययोजनांसाठी बैठक घेतली.राज्यात उद्यापासून ५ जानेवारीपर्यंत महानगरपालिका क्षेत्रात रात्री ११ ते पहाटे ६ पर्यंत संचारबंदी लागू करण्याचा निर्णय घेण्यात आला. pic.twitter.com/Ev6FxnQZks
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) December 21, 2020
हालांकि वहीं एक दिन पहले ही मीडिया के हवाले से खबर आई कि थी कि राज्य में एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे ने इस सभी बातों को गलत बताते हुए कहा था कि फिलहाल राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में अब तक कोई विचार नहीं. लेकिन लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने को लाकर ऐहतियात बरतने की जरूरत हैं. लेकिन ब्रिटेन में कोरोना नए स्ट्रेन का पता लगाने के बाद राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में फैसला लेना पड़ा.