नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह नमो ऐप के जरिए कर्नाटक की बीजेपी महिला मोर्चा के साथ बातचीत की. इसदौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की करने के लिए चुनावी मंत्र दिया और सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल एप के जरिए महिला कार्यकर्ताओं से कहा, "हमें कांग्रेस द्वारा किए गए खोखले वादों का पर्दाफाश करने की जरूरत हैं और कर्नाटक के लोगों से विकास की यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह करना है."
कर्नाटक बीजेपी महिला मोर्चा से पीएम मोदी ने कहीं यें 10 बड़ी बातें-
- हर क्षेत्र में महिलाओं का अमूल्य योगदान है चाहे ओलंपिक्स हो या कॉमनवेल्थ गेम्स हो, अब आर्मी में भी महिलाएं शामिल हो रहीं हैं
- भारतीय जनता पार्टी के लिए महिला शक्ति बहुत अहम, कर्नाटक में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करेंगी
- महिला कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करें
- महिला सशक्तिकरण और तनाव रहित जीवन हेतु महिलाओं के लिए हेल्थ से लेकर मातृत्व अवकाश तक कईं योजनाएं बनाई
- उज्ज्वला योजना ने गरीब महिलाओं का जीवन बदला दिया, लगभग 9.50 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 12 करोड़ ऋण सरकार वितरित कर चुकी है जिनमें 70% से अधिक महिलाएं है
-महिलाएं खुद तो स्वरोजगार कर ही रही हैं अपितु दूसरों को भी रोजगार दे रही हैं
-कर्नाटक में 4 लाख महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और 10 लाख को मुफ्त टीकाकरण की सुविधा मुहैया कराई
-"बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत कईं योजनाएं और छात्रवृत्तियां भी शुरू की गई
-सरकार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों और सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं और इसलिए कानूनों में संसोधन किया जा रहा हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपनी सरकार बचाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में बार-बार दौरे कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी भी प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं के साथ पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है.