DK Shivakumar COVID-19 Positive: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार कोरोना से संक्रमित, बेंगलुरु के अस्पताल में एडमिट
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली, 25 अगस्त. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और सूबे में पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar COVID-19 Positive) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई को डीके शिवकुमार ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. यह भी पढ़ें-Shibu Soren COVID-19 Positive: जेएमएम चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित, बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले कई नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इनमें शिबू सोरेन, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक सहित कई लोगों का समावेश है.