कर्नाटक में सियासी ड्रामा: अभी भी मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं कांग्रेस के बागी विधायक श्रीमंत पाटिल
कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल (Photo Credits ANI

मुंबई: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल (Shrimant Patil) अभी भी स्वास्थ्य कारणों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद गुरुवार को उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. सर जे.जे. अस्पताल के डीन डॉ. अजय चंदनवाले ने आईएएनएस से कहा कि सेंट जॉर्ज अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञों ने विधायक की जांच की और उन्होंने उन्हें पूर्ण आराम करने की सलाह दी है.

पाटिल (64) बेंगलुरु से यहां कांग्रेस-जनता दल-सेकुलर के बागी विधायकों में शामिल होने आए थे. पिछले लगभग दो हफ्तों से बागी विधायकों का दल मुंबई में एक होटल में रुका हुआ है. यह भी पढ़े: कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी: विधानसभा में धरने पर बीजेपी विधायक,राज्यपाल बोले-शुक्रवार 1.30 बजे कुमारस्वामी साबित करें बहुमत

दादर आने के बाद पाटिल ने सीने में दर्द, बेचैनी, सिरदर्द और मतली की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें पास के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मंत्री डी.के. शिवकुमार ने आरोप लगाया कि पाटिल को अगवा किया गया है, लेकिन विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "मैं बीमार हूं और अस्पताल में हूं, लेकिन ठीक होने के बाद बेंगलुरु वापस आऊंगा